बिलासपुर.भारतीय सिंधु सभा एक अखिल स्तरीय संस्था है जिसका उद्देश्य अपनी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देना जिसकी नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमे सगठंन गीत  से  कार्यक्रम की शुरुआत की गई।अध्यक्ष कंचन मलघानी, उपाध्यक्ष नीलम ,द्वितीय उपाध्यक्ष – भारती पमनानी,राजकुमारी मेघानीसचिन -सोनी बहरानी सचिव कीर्ति सिरवानी कोषाध्यक्ष -रेखा आहूजा, सह-कोषाध्यक्ष कविता मंगवानी,मीडिया प्रभारी -नीतू