August 16, 2020
एआर रहमान के ‘Together As One’ सॉन्ग के लिए साथ आए 65 सिंगर्स, यश ने की तारीफ

नई दिल्ली. एआर रहमान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक स्पेशल सॉन्ग ‘टुगेदर एज वन (Together As One)’ को लॉन्च किया जिसके लिए 65 गायकों ने एक साथ काम किया है. विशेषकर कोविड -19 की स्थिति के दौरान यह गीत देश के लोगों में नया उत्साह लाने के लिए काफी महत्वपूर्ण लग रहा है.