June 30, 2021
European Tourist ने Dubai में मचाया हंगामा, Hotel की लॉबी में सोने से रोका तो Police के सामने उतार दिए कपड़े

दुबई. दुनिया के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शुमार दुबई (Dubai) में एक पर्यटक (Tourist) ने जमकर हंगामा मचाया. यूरोप के इस टूरिस्ट ने न केवल होटल स्टाफ (Hotel Staff) की नाक में दम कर दिया, बल्कि अपनी हरकतों से पुलिस (Dubai Police) को भी हैरान कर दिया. हालांकि, अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.