July 27, 2021
Tuesday को न खरीदें कांच के बर्तन-जमीन, वरना घर में आएगी दरिद्रता-अशांति और बीमारी

नई दिल्ली. मंगलवार (Tuesday) के दिन बाल न कटवाना, दाढ़ी नहीं बनवाना जैसे वर्जित बताए गए कामों के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं. जबकि इन कामों के अलावा कुछ चीजों की खरीददारी करने की भी मंगलवार के दिन मनाही की गई है. इस दिन वर्जित बताई गई ये चीजें खरीदने से आर्थिक नुकसान होता है.