June 17, 2024

Tuesday को न खरीदें कांच के बर्तन-जमीन, वरना घर में आएगी दरिद्रता-अशांति और बीमारी


नई दिल्‍ली. मंगलवार (Tuesday) के दिन बाल न कटवाना, दाढ़ी नहीं बनवाना जैसे वर्जित बताए गए कामों के बारे में ज्‍यादातर लोग जानते हैं. जबकि इन कामों के अलावा कुछ चीजों की खरीददारी करने की भी मंगलवार के दिन मनाही की गई है. इस दिन वर्जित बताई गई ये चीजें खरीदने से आर्थिक नुकसान होता है. चूंकि मंगलवार का दिन भगवान हनुमान (Lord Hanuman) को समर्पित है, इसलिए ज्‍योतिष (Jyotish) के अनुसार इन चीजों को मंगलवार के दिन खरीदने से मना किया है.

मंगलवार के दिन कभी न खरीदें ये चीजें 

– मंगलवार के दिन कांच के बर्तन या सामान नहीं खरीदना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार को कांच का सामान खरीदने से आर्थिक नुकसान होता है. हो सके तो इस दिन किसी को कांच की चीजें तोहफे में भी न दें.

– मंगलवार के दिन को कई कामों के लिए बहुत शुभ माना गया है लेकिन इस दिन कभी भी जमीन नहीं खरीदनी चाहिए. मंगलवार को भूमि पूजन के लिहाज से भी अशुभ बताया गया है. ऐसा करने पर घर के सदस्‍य किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.

– धर्म-पुराणों में हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार को उन्‍हें सिंदूर चढ़ाने के लिए कहा गया है. लिहाजा इस दिन गलती से भी अपने लिए श्रृंगार का कोई सामान नहीं खरीदना चाहिए. वरना दांपत्‍य जीवन में और धन के मामले में मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं.

– भगवान हनुमान को दूध से बनी मिठाइयां चढ़ाना वर्जित बताया गया है, उन्‍हें बेसन से मिठाइयों का भोग लगाया जाता है. लिहाजा मंगलवार को ना तो दूध से बनी मिठाई खरीदें और ना किसी को दें. वरना घर में कलह हो सकती है.

– मंगलवार के दिन ना तो काले रंग के कपड़े पहनें और ना ही खरीदें. साथ ही लोहा भी न खरीदें. इस दिन लाल या नारंगी रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Sawan Month में Vrat करें या न करें, लेकिन न खाएं ये चीजें; वरना Health को हो सकता है बड़ा नुकसान
Next post दूसरे T20 में देखने को मिल सकते हैं बड़े बदलाव! ऐसी होगी टीम इंडिया की Playing 11
error: Content is protected !!