September 20, 2020
मध्य-पूर्व में चीन का बड़ा खेल, अमेरिका के इस ‘परम मित्र’ देश में कर रहा है भारी निवेश

तेल अवीव. दुनिया में अपना प्रभाव और विस्तारवाद को बढ़ावा देने के लिए चीन ने दो फॉर्मूले अपना रखे हैं. पहला, वह विकासशील देश में सड़क, बिजली, पानी जैसी ढांचागत सुविधाओं में निवेश कर अपना प्रभाव बढ़ाता है. वहीं विकसित देशों में नई तकनीकों के रिसर्च में निवेश कर वहां से आधुनिक तकनीक हासिल करता है. इन तय