नई दिल्ली. समुद्र कहें या सागर, ये हमारी धरती के करीब 70 फीसदी विस्तार में फैले हैं. ये संसाधनों से भरे होने के साथ जिंदगी से लबरेज हैं. अब तक यहां रहने वाले करीब 2.5 लाख जीवों की पहचान ही हो पाई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि समुद्र में अभी ऐसे कई राज छुपे