September 14, 2024
            हिंदी विश्वविद्यालय का थाईलैंड के नाखोत राजभट विश्वविद्यालय के बीच हुआ समझौता ज्ञापन
 
                                                    
                    वर्धा: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय और नाखोन रत्चासिमा राजभट विश्वविद्यालय, थाईलैंड के बीच शैक्षणिक सहयोग पर समझौता ज्ञापन किया गया। जिसपर विवि के कुलपति प्रो. कृष्ण कुमार सिंह एवं नाखोन रत्चासिमा राजभट विश्वविद्यालय के अध्यक्ष एदिसोर्न नावोवानोंदा ने शुक्रवार, 13 सितंबर को सवांद कक्ष में हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य शैक्षणिक और                
                        
                            

 
                                                    