October 5, 2021
शख्स को 20 साल से नहीं आई थी डकार, अब जाकर हुआ इस बीमारी का इलाज

लंदन. डकार (Burp) आना आम बात है. कभी-कभी जब डकार नहीं आती तो बेचैनी होने लगती है, लेकिन ब्रिटेन (Britain) में रहने वाले एक शख्स के साथ पिछले 20 सालों से ऐसा हो रहा था. यानी उसे लगभग दो दशक से डकार नहीं आई थी. हालांकि, अब शख्स ने अपनी इस बीमारी का ट्रीटमेंट करवाया है