April 27, 2024

शख्स को 20 साल से नहीं आई थी डकार, अब जाकर हुआ इस बीमारी का इलाज


लंदन. डकार (Burp) आना आम बात है. कभी-कभी जब डकार नहीं आती तो बेचैनी होने लगती है, लेकिन ब्रिटेन (Britain) में रहने वाले एक शख्स के साथ पिछले 20 सालों से ऐसा हो रहा था. यानी उसे लगभग दो दशक से डकार नहीं आई थी. हालांकि, अब शख्स ने अपनी इस बीमारी का ट्रीटमेंट करवाया है और उम्मीद है उसकी जिंदगी आम लोगों की तरह हो सकेगी.

Weird Disease से पीड़ित थे ब्राउन

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड (England) के ग्रिम्स्बी (Grimsby) निवासी 35 वर्षीय फिल ब्राउन (Phil Brown) को एक अजीबोगरीब बीमारी (Weird Disease) से पीड़ित थे. पिछले 20 सालों में उन्हें एक भी डकार नहीं आई थी. इस वजह से उन्हें काफी मुश्किल भी होती थी. ब्राउन ने बताया कि जब वो युवा थे तब उन्हें डकार आती थी, मगर फिर अचानक से आना बंद हो गई और पिछले 20 सालों में उन्हें एक भी डकार नहीं आई.

Social Media से मिली उम्मीद 

फिल को अपनी इस बीमारी के चलते शर्मिंदगी भी उठानी पड़ी थी. क्योंकि अगर वो दोस्तों के साथ ड्रिंक करने या खाना खाने बाहर जाते थे तो उनका पेट फूलने लगता था. उन्होंने कई डॉक्टरों को दिखाया मगर कोई फायदा नहीं हुआ. डॉक्टर आमतौर पर उन्हें एसिडिटी या इंडाइजेशन की दवा दे देते थे. एक दिन उन्हें अचानक सोशल मीडिया साइट पर डकार ना आने से जुड़ी पोस्ट दिखाई दी, जिसके बाद उन्हें पूरा माजरा समझ आया.

क्या है ये Condition?

उन्होंने इस कंडीशन के बारे में सर्च किया तब उन्हें पता चला कि उनके पेट में नहीं बल्कि गले में समस्या है. डॉक्टरों के मुताबिक, इस अवस्था को Retrograde Cricopharyngeus Dysfunction कहते हैं. इस कंडीशन में गले की एक मांसपेशी रिलैक्स नहीं हो पाती, जिसके कारण वो गैस को गले से बाहर निकलने से रोकती है. उन्हें इस कंडीशन के ट्रीटमेंट का भी पता चला और बिना वक्त गंवाए उन्होंने इसी साल जून में एक प्रोसीजर करवाया जिसमें मांसपेशी में बोटॉक्स इंजेक्ट किया गया था.

‘अब राहत महसूस कर रहा हूं’

प्रोसीजर के बाद पहले दो हफ्ते में उन्हें सिर्फ पानी पीने के लिए कहा गया था मगर 4 हफ्ते में ही वो ठीक से खाने-पीने लगे और उन्हें डकार भी आने लगी. फिल ब्राउन ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है अब मैं सामान्य लोगों की तरह रह सकूंगा. मैं राहत महसूस कर रहा हूं’. बता दें कि हमारा शरीर, अंदर प्रवेश कर चुकी ज्यादा हवा  को डकार के जरिए बाहर निकालता है. कई बार गैस पेट तक नहीं पहुंच पाती और वो खाने की नली में ही रहती है, तब डकार के जरिए वो शरीर से बाहर निकल जाती है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post WhatsApp Group के जरिए रची गई Lakhimpur Kheri हिंसा की साजिश? मैसेज में लिखी गई थी ये बात
Next post तो ये है Facebook सर्वर डाउन होने का सबसे बड़ा कारण, जिससे WhatsApp-Instagram भी हुए बंद
error: Content is protected !!