July 1, 2021
Younis Khan ने Shahid Afridi पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-कप्तानी की लालसा में मेरे खिलाफ बगावत की थी

कराची. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) ने दावा किया कि शाहिद अफ्ररीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कप्तान बनने की महत्वकांक्षा के कारण उनके खिलाफ 2009 में खिलाड़ियों ने बगावत की थी. यूनिस खान का बड़ा खुलासा यूनिस (Younis Khan) ने कहा कि उनके खिलाफ बगावत उनकी कप्तानी शैली या रवैये के कारण