श्राद्ध पक्ष में कर लें ये उपाय, जल्द ही चमक उठेगी आपकी किस्मत
जानबूझ कर यदि किसी की हत्या की जाए यानी किसी को अकाल मृत्यु दे दी जाए फिर वह चाहे एबॉर्शन ही क्यों न हो, यह भयंकर पितृ दोष (Pitru Dosh) बनाने वाली गलती होती है. इसका दुष्परिणाम आने वाली पीढ़ियां भोगती हैं. ऐसी गलती से परिवार विघटित हो जाते हैं और संकट थमने का नाम नहीं लेता है.
पितृदोष से निवारण और पितरों को प्रसन्न करने के केवल दो ही उपाय हैं पहला श्राद्ध और दूसरा तर्पण. श्राद्ध यानी श्रद्धा और तर्पण माने तृप्त करना. इस बार पितृपक्ष (Pitru Paksha 2022) 11 सितंबर से शुरु हो रहा है. इन 15 दिनों को अपने पितरों को प्रसन्न करने के लिए प्लान करना होगा. जिनकी कुंडली में पितृ दोष नहीं है तो भी वह अपने पितरों को श्रद्धा के साथ तृप्त करें ताकि उनकी कीर्ति काया सदैव आपके भाग्य के दरवाजे खोलती जाए.
गरीब बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था कराएं
पितृपक्ष (Pitru Paksha 2022) के 15 दिनों तक नियमित रूप से किसी गरीब को भोजन कराने की व्यवस्था करानी चाहिए. यह कार्य घर पर न हो सके तो लंच पैकेट बनाकर देना चाहिए. अनाथालय में गरीब बच्चों के लिए आर्थिक रूप से मदद करनी चाहिए. बच्चों को भोजन, वस्त्र, पुस्तकें आदि भी दान दी जा सकती है.
घर पर कौवों का आना होता है सौभाग्य का संकेत