May 4, 2024

तिजोरी का मुंह इस ओर खुला रहेगा तो होगी कुबेर की कृपा

यदि घर का हर हिस्‍सा वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक बना हो तो घर में सकारात्‍मक ऊर्जा रहती है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. व्‍यक्ति खूब धन-दौलत कमाता है. लेकिन घर के वास्‍तु में कोई दोष पैदा हो जाए तो धनवान आदमी को भी कंगाल बनने में देर नहीं लगती है. घर का माहौल नकारात्‍मक हो जाता है, झगड़े-कलह होने लगते हैं. मां लक्ष्‍मी रूठ कर चली जाती हैं. आज हम कुछ ऐसे वास्‍तु उपायों के बारे में जानते हैं जो आपकी तिजोरी को हमेशा धन से भरा रखने में बहुत काम आएंगे.

सही दिशा में रहना चाहिए तिजोरी का मुंह 

वास्तु शास्‍त्र के अनुसार घर की तिजोरी का मुंह हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. यह कुबेर की दिशा होती है और ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती है. इस दिशा की ओर मुंह करके रखी गई तिजोरी हमेशा धन और सोने-चांदी से भरी रहती है.

वहीं पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके रखी गई तिजोरी धन हानि कराती है. व्‍यक्ति कितना भी पैसा कमाए, उसका पैसा घर में टिकता नहीं है और बर्बाद हो जाता है. यहां तक कि व्‍यक्ति के कर्ज में डूब सकता है.

इन गलतियों से भी बचें 

तिजोरी का मुंह सही दिशा में रखने के अलावा भी कुछ गलतियों से बचना चाहिए, वरना मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं.

– कभी गलती से भी तिजोरी के पास झाड़ू न रखें. ऐसा करना बड़ा आर्थिक नुकसान करवा सकता है.

– सूर्यास्‍त के समय और सूर्यास्‍त के बाद घर में झाड़ू-पोछा न लगाएं. यह मां लक्ष्‍मी के घर में आगमन का समय होता है. साफ-सफाई का काम हमेशा दिन में ही कर लें.

– कभी भी ईशान कोण में कूड़ा-करकट न रखें. इसे सबसे शुभ कोण माना गया है और यहां पर गंदगी होना घर में कंगाली लाता है.

– घर के मुख्‍य द्वार पर भी कभी गंदगी न रखें, बल्कि इसे हमेशा साफ रखें. हो सके तो रोज शाम को मुख्‍य द्वार पर घी का दीपक जलाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एसी में आने वाली इन आम दिक्कतों को चुटकियों में करें ठीक
Next post हो जाएं सावधान, इन हालातों में नष्‍ट हो जाता है ज्ञान, धन और खानदान!
error: Content is protected !!