टाकेश्वर पाटले का आरोप मेरी राजनीतिक चरित्र की हत्या करने का प्रयास है : अभय नारायण राय

बिलासपुर. टाकेश्वर पाटले ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मेरे विरूद्ध जांच की मांग की है, प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अभय नारायण राय ने कहा कि टाकेश्वर पाटले का आरोप समझ से परे है, मेरी राजनीतिक चरित्र हत्या का प्रयास है, मैं टाकेश्वर पाटले को विजय केशरवानी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव बनाये जाने के बाद जाना हूँ, उसका किससे जमीन विवाद है, उसके घर किसने पथराव किया है, इस संबंध में मेरा किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है, पुलिस प्रशासन से मैं मांग करूंगा कि उसके आवेदन की जांच की जावे, क्योंकि मेरे ऊपर लगाये गये आरोप मनगढंत है, तथ्यहीन है, मैं 40 वर्षों से सार्वजनिक जीवन में हूँ, छात्र राजनीति से लेकर वर्तमान कांग्रेस राजनीतिक तक। विभिन्न सामाजिक संगठनों में भी सक्रिय रहा, इस प्रकार की गतिविधियों से मेरा लेना-देना कभी भी नहीं रहा है। निश्चित रूप से टाकेश्वर पाटले एक मुहरा है, उसके पीछे मेरे खिलाफ राजनीतिक षड़यंत्र रचने वालों को चेहरा है, जो कि पुलिस जांच में सामने आ जायेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!