December 20, 2022
जाति सूचक गाली- गलौच और मारपीट के मामले में तारबाहर पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. रेलवे इंग्लिश स्कूल में पढऩे वाले छात्र को स्कूल के एक छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। स्कूल परिसर में पीडि़त जब पेशाब करने के लिए गया तो उसके साथ जाति सूचक गाली गलौच की गई इसके बाद जब घर लौट रहा था तो रास्ते में उसकी जमकर पिटाई गई। इस मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने गए पीडि़त छात्र के परिजनों को तारबाहर पुलिस ने चलता कर दिया है। पीडि़तों ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तोरवा थाना क्षेत्र के हेमूनगर आर्शिवाद भवन के सामने रहने वाले आदर्श पिता स्व. गनराज बक्सेल आयु 15 साल जो कि रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्ययनरत है। बीते 2 दिसंबर को वह स्कूल परिसर में बाथरूम गया था यहां इंद्रजीत पिता परवीर समाधार वहां पहुंचा और छात्र से जातिगत गाली गालौच करते हुए मारपीट करने की कोशिश की। इसके जब दोपहर 12 स्कूल छुट्टी के बाद आदर्श अपने घर जा रहा था तो सेरसा मैदान के पास इंद्रजीत ने अपने साथियों के मिलकर उसकी जमकी पिटाई कर दी। इस मारपीट में पीडि़त युवक के सिर पर खान के पास गंभीर चोटें आई। परिजनों ने उसे रेलवे अस्पताल में दाखिल कराया था, यहां उपचार के बाद 14 दिसंबर को पीडि़त छात्र के परिजन घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने तारबाहर थाना पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें चलता कर दिया। इस मामले की शिकायत पीडि़त के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से की है। पीडि़तों का कहना है कि मारपीट के कारण कान के पीछे चोट और सिर में ब्लड जम गया था इसके बाद भी रिपोर्ट दर्ज नही की जा रही है।