May 9, 2024

डीपी विप्र महाविद्यालय में संपन्न हुआ कोविड टीकाकरण

बिलासपुर. डी पी विप्र महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना, आशीर्वाद पैनल, एल्यूमिनी कमेटी, रेड क्रॉस सोसाइटी, एनसीसी द्वारा महाविद्यालय प्रशासन के सहयोग से जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन डॉ एमएस तंबोली एवं प्रोफ़ेसर यूपेश कुमार व प्रो. किरण दुबे के नेतृत्व में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला एवं नगर निगम उपायुक्त श्री राकेश जायसवाल के मार्गदर्शन में किया गया। सभी ने निशुल्क टीकाकरण शिविर का लाभ उठाया। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी वयस्कों को मुफ्त सतर्कता डोज लगाने का निर्णय किया है। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक मुफ्त सतर्कता डोज अभियान चलाया जाएगा।अब 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति, जिसने छह महीने या उससे पहले कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली थी, सरकारी सेंटर पर जाकर सतर्कता डोज लगवा सकता है। सतर्कता डोज को बढ़ावा देना भी मकसद सरकार के इस निर्णय का एक उद्देश्य सतर्कता डोज को बढ़ावा देना भी है। वयस्कों की लक्षित 77 करोड़ की आबादी में से एक प्रतिशत से भी कम लोगों ने अब तक सतर्कता डोज लगवाई है।वायरस के खिलाफ प्रभावी पाई गई है वैक्सीन कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमित लोगों में गंभीर लक्षण रोकने और मौत से बचाने में वैक्सीन की अहम भूमिका साबित हो चुकी है। इसको ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञ सतर्कता डोज का कवरेज बढ़ाने की जरूरत पर बल दे रहे थे, क्योंकि पिछले कुछ समय से कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि, यह वृद्धि अभी डरावनी नहीं है, लेकिन सावधानी के लिए टीकाकरण को जरूरी माना जा रहा है।टीकाकरण शिविर में महाविद्यालय प्रशासन समिति के अध्यक्ष श्री अनुराग शुक्ला वरिष्ठ सदस्य श्री राजकुमार अग्रवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला डॉक्टर मनीष तिवारी,श्री अविनाश शेट्टी, डॉ आशीष शर्मा, डॉ आभा तिवारी, प्रोफेसर ए श्री राम, डॉ संजय तिवारी, वित्त अधिकारी श्री सगराम चंद्रवंशी राष्ट्रीय सेवा योजना के  स्वयंसेवक उमेश चंद्रा, अंकित चंद्रा,अनुपम भार्गव, विभांशु अवस्थी,विक्की निर्मलकर, जितेश, संतोष, सुरेश, आशीष ,संध्या साहू, दीपा सेन, राशि बजाज, आशिका, चांद लहरें, गौरी खंडे, महाविद्यालय के स्वयंसेवक उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विभिन्न स्टेशनो एवं ट्रेनों में पानी की गुणवत्ता की जांच की
Next post नसों में जमने लगे बैड कोलेस्ट्रॉल, जान बचाने इन फूड्स से बना लें मीलों की दूरी
error: Content is protected !!