April 27, 2024

टीम इंडिया इतिहास रचने से एक कदम रह गई दूर

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया. इस शर्मनाक हार के साथ ही टीम इंडिया ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका गंवा दिया.

टीम इंडिया ने गंवाया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका

भारतीय टीम अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये मैच जीत लेती तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 13 जीत हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाती. लेकिन साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया का ये सपना तोड़ दिया.

इतिहास रचने से एक कदम रह गई दूर

भारत अब इस हार के बाद अफगानिस्तान और रोमानिया की टीम के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 12-12 जीत हासिल करने वाले क्लब में शामिल है. यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अब इन तीन टीमों के नाम है.

2021 T20 वर्ल्ड कप से चल रहा था सिलसिला

बता दें कि अफगानिस्तान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फरवरी 2018 से सितंबर 2019 के बीच सबसे पहले लगातार 12 मैच जीतने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद रोमानिया ने अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 के बीच लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे. भारतीय टीम ने 2021 T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल की थी. इसके बाद भारतीय टीम ने रोहित की अगुवाई में लगातार तीन T20 सीरीज अपने नाम की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Team India के इस खिलाड़ी का अगले मैच में कटेगा पत्ता
Next post Mahima Chaudhary की ब्रेस्ट कैंसर से हो गई ऐसी हालत, लोग पूछ रहे-किस फिल्म की तैयारी है?
error: Content is protected !!