टीम त्रिलोक का अभिनव पहल, जरूरतमंदों को बांट रहे हैं राशन सामग्री
बिलासपुर. कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला योजना समिति सदस्य/ जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर पालिका निगम बिलासपुर, कोरोना काल के दौरान विगत 1 माह से अपने सहयोगियों के साथ जनमानस की सेवा में जुड़े हुए हैं,अब वह अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों को गरीबों को मजदूरों को निराश्रितओं को राशन सामग्री बांट रहे हैं, विदित हो कि विगत वर्ष भी त्रिलोक श्रीवास ने कोरोना कॉल में बेलतरा क्षेत्र के लोगों को बहुत सहायता किया था, अभी विगत 1 माह से अपने कार्य क्षेत्र को सेनीटाइज कराना मास्क बांटना, सैनिटाइजर बांटना, दवाइयां बटवाना स्वास्थ्य शिविर लगवाना और मरीजों का इलाज करवाना, अंत्येष्टि क्रिया कर्म करवा रहे हैं, अब वह विगत 1 सप्ताह से राशन बंटवाने में लगे हुए हैं उनके इस कार्य में उन्हें बहुत संतोष भी मिल रहा है, बातचीत के दौरान श्री त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि भगवान का कृपा है जो जनहित और जन कल्याण के कार्य में वह माध्यम बन रहे हैं इस संक्रमण काल संकट के दौरान हर किसी व्यक्ति को दिल खोलकर अपने परिचित अपरिचित संबंधित अड़ोस पड़ोस के लोगों को जिस स्तर में वह मदद कर सके करना चाहिए,उनके इस कार्य में व्यास नारायण पांडे, विजय पांडे, अशोक श्रीवास, सुरेंद्र पांडे, हरनारायण पांडे, जनक पांडे, गोपीचंद श्रीवास, राजू पटेल, राजेंद्र पांडे, राजकुमार टांडे, राम विजय अग्रवाल, गीतेशवर पटेल, नंदू गुप्ता, इंद्रेश श्रीवास, अनिल श्रीवास, बसंत पांडे, रूप नारायण पटेल, रवि पटेल, बल्ले ध्रुव, शिव पटेल, मनु रामु पटेल, आनंद श्रीवास, वेदव्यास श्रीवास, राहुल श्रीवास, अंबुज अग्निहोत्री, जय शर्मा, हर्ष कश्यप, राहुल पांडे, विकी, दीपक खरे, मनोज पटेल, मनोज अग्रवाल, मनोज दास मानिकपुरी, दीपक श्रीवास, जय बघेल, आदि माते, राहुल, आशु सारथी, राजू सारथी, सत्रुघन कहार, सत्य खुटे, दीपक यादव, मुकेश यादव, पवन यादव, शिव सोनवानी, शशि खांडे, मनीष सोनवानी, ओम त्रिपाठी, रामकृष्ण तिवारी, सौरभ सिंह ठाकुर, सोनू सिंह राजपूत, राममिलन राठौर, वाहिद अली, जमील अंसारी, विकास, बुलंद भाई, सुरेश यादव, सोनू, प्रमोद यादव, विनोद यादव, लाला यादव, रवि यादव, सम्राट यादव, प्रीतम महानंद, नवीन डोंगरे, पार्थ पोर्ते, रिंकू गढ़वाल, तेरी केवट, रोशन पटेल, फूलचंद सारथी, अनिल पटेल, सुरेश पटेल, पंचू यादव, रोहित केवट, मनमोहन दास, रामकुमार केवट, मोनू पिल्ले, भगत पटेल मानिकपुरी, नितिन गढ़वाल आदि जन क्षेत्र वाइज सहयोग कर रहे हैं.