Telegram में Search Filters के साथ जुड़े कई नए दिलचस्प फीचर्स


नई दिल्ली. टेलीग्राम (Telegram) ने एक नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में यूजर को सर्च फिल्टर्स (Search Filters), अनॉनिमस ग्रुप एडमिंस (Anonymous Group Admins), चैनल कमेंट्स (Channel Comments) के साथ कई अन्य फीचर्स मिलेंगे. Search Filters यूजर को जहां टेलीग्राम क्लाउड पर मेम्स (memes) ढूंढने की अनुमति देगा, वहीं  Anonymous Admins में  एडमिंस ग्रुप के सदस्यों से अपनी पहचान छिपा कर रख पाएंगे. कोई सदस्य नहीं जान पाएगा कि ग्रुप का एडमिन कौन है. इसके लिए उन्हें बस बैटमैन मोड (Batman mode) को इनेबल करना होगा. तीसरा नया फीचर है चैनल कमेंट्स (Channel Comments), जहां यूजर सभ्य तरीके से किसी भी टॉपिक्स पर चर्चा कर सकेंगे.

फिल्टर सर्च (Search Filters)
Telegram के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, यूजर Search Filters की मदद से मीडिया, लिंक, फाइल्स आदि आसानी से सर्च कर पाएंगे. उदाहरण के लिए किसी खास तिथि पर शेयर किए गए लिंक को खोजने के लिए यूजर को केवल “14 अगस्त” या “कल” टाइप करना होगा. फिर ऐप उसी के अनुसार रिजल्ट दिखाएगा. इसके अलावा, किसी भी व्यक्ति, समूह, चैनल या बॉट का नाम टाइप करके भी सर्च किया जा सकता है.

अनॉनिमस ग्रुप एडमिंस  (Anonymous Group Admins)
कंपनी के कहा है कि वह सुरक्षित विरोध प्रदर्शन ( safer protests) के लिए एक नया टूल पेश कर रहे हैं. इसमें एडमिन पहचान छिपाए रख सकते हैं. यहां पर एडमिन अपनी पहचान छिपाए रखने के लिए बैटमैन मोड (Batman mode) को इनेबल कर सकते हैं.  यह मोड समूह में सदस्यों से उनकी पहचान को छिपाए रखने की अनुमति देता है. एडमिन द्वारा भेजा गया मैसेज ग्रुप के नाम से जाएगा.

चैनल कमेंट्स (Channel Comments)
Telegram ने डिस्कशन ग्रुप (discussion groups) के लिए एक नया कमेंट बटन (comment button)को एड किया है। इसमें  सदस्यों द्वारा की गई टिप्पणियों थ्रेड (thread) के रूप में दिखाई देगी. इससे ग्रुप एडमिन को आसान होगा कि किसी भी टॉपिक्स पर चर्चा को ज्यादा सभ्य तरीके से हो. अपने चैनल पर इस फीचर को इनेबल करने के लिए  Channel Settings > Discussion में जाना होगा.
इसके अलावा, टेलीग्राम ने स्मूथ एनिमेशन (smooth animations)जैसे फीचर्स जोड़ा है. यूजर्स अब कीबोर्ड को एक्सपेंड या फिर हाइड भी कर सकते हैं या फिर थीम्स को दिन और रात में स्विच कर सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!