श्रीवास भवन में शिव हनुमान सेन जी महराज की मंदिर स्थापित
प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे कांग्रेस नेता और समाज के अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास
गायत्री परिवार के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा
बिलासपुर। श्रीवास भवन बिलासपुर में शिव जी, हनुमान जी, श्री श्री 1008 सेन जी महराज की मंदिर का निर्माण एवं स्व, बलदाऊ प्रसाद श्रीवास रहगी वाले की स्मृति में अतिरिक्त कक्ष का गृह प्रवेश किया गया। पंडित अशोक महाराज, अभिषेक महाराज नेवरा वाले के द्वारा विधिवत पूजा कराई गई। मुख्य यजमान श्रीमती राजकुमारी श्रीवास, रोशन श्रीवास, श्री सहेतर श्रीवास, मोहन श्रीवास, श्रीमती चंदा श्रीवास दीपक श्रीवास कोरबा द्वारा श्री शिव जी, श्री सेन जी महराज एवं बजरंग बली की मूर्ति अपने ओर से दान दिया गया। इस अवसर पर समाज के संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, सचिव चंद्रमणि श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास, सह सचिव सुमित श्रीवास, महिला महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, वरिष्ठजन, सभी इकाई से समाज के लोग उपस्थित थे।


