May 7, 2024

सावन में बाल काटने से इसलिए डरते हैं लोग

सावन का पवित्र माह शुरू हो चुका है और शिव भक्तों ने अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन में बाल काटने से मना किया जाता है. दरअसल यह मान्यता बहुत पुरानी है, जिसके पीछे मौजूद एक संभावित रहस्य के बारे में हम बात करेंगे. सावन में बाल ना काटने का यह कारण वैज्ञानिक नजर से भी सही माना जाता है. इसके अलावा, हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि सावन में बाल ना कटवाने पर हेयर केयर कैसे की जा सकती है.

सावन में क्यों नहीं कटवाने चाहिए बाल? जानें वैज्ञानिक कारण
सावन में बाल ना कटवाना एक धार्मिक मान्यता है, जिसका पालन वर्षों से उसी रूप में किया जा रहा है. आपको बता दें कि किसी भी मान्यता की शुरुआत काल खंड, संदर्भ और स्थितियों को देखकर किया जाता है. आप जानते ही हैं कि पहले समय में पर्याप्त रोशनी, सेफ टूल्स और स्किल की कमी होती थी. जिसके कारण बाल कटवाते हुए चोट या घाव होने का खतरा बना रहता था. सावन के महीने में इस चोट या घाव में इंफेक्शन का खतरा हो सकता है और पस पड़ सकती है. आज के समय में भी कट या घाव के कारण स्किन इंफेक्शन हो सकता है.

सावन में कैसे करें बालों की देखभाल?
अगर आप सावन में बाल नहीं कटवाते हैं, तो आपको दोमुंहे बाल और हेयर फॉल की समस्या हो सकती है. आइए इन समस्याओं से बचने के लिए हेयर केयर टिप्स जानते हैं.

  1. बारिश में बाल भीगने के बाद हेयर वॉश करके बालों को एयर ड्राई कर लें.
  2. हफ्ते में 2 बार नहाने से 15 मिनट पहले नारियल तेल लगाएं.
  3. बालों को घना बनाने के लिए प्रोटीन, विटामिन ई और हेल्दी फैट्स वाली डाइट लें.
  4. बालों में मोटे दांत वाला लकड़ी का कंघा इस्तेमाल करें.
  5. सावन में इंफेक्शन से बचने के लिए हल्दी और नीम का हेयर मास्क लगाएं.
  6. बालों में कलर लगाने से बचें.
  7. बालों को ज्यादा खुला ना रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ज्ञान का चारों ओर विस्‍तार करना चाहिए : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
Next post सोने से आधा घंटा पहले लें ये पाउडर, गायब हो जाएगी पेट की चर्बी
error: Content is protected !!