April 8, 2022
मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी तत्काल सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में
बिलासपुर. चौबे कॉलोनी, माता के मंदिर में दरमियानी रात्रि में ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर मुकुट, त्रिशूल नकद रकम आदि माता जी के मंदिर की सामग्री की चोरी की रिपोर्ट पुजारी के बेटे द्वारा थाना सरकंडा में कराई गई. सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस टीम मंदिर के पास पहुंच गई तथा आसपास क़ोई भी cctv camera आदि नहीं मिला तों local int ही कारगर रहा, जहाँ आदतन मक्खी संदेही की जानकारी मिली, जिसे रात में मंदिर के पास देखा भी गया था. उसे रेड करके सरकंडा पॉलिस ने तत्काल अशॉक नगर से बरामद किया जो कड़ाई करने पर टूट गया व चोरी गई सभी मशरूका एक घंटे के अंदर बरामद हो गई. विधिवत कार्यवाही जारी हैl
नाम आरोपी
(1)ओम दुबे पिता सुरेश दुबे उम्र 23 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला सरकंडा (2)शिवम chuteliya पिता धर्मेंद्र उम्र 18 वर्ष 5 माह निवासी चौबे कॉलोनी जोरापारा सरकंडा