May 7, 2024

निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के लिए दिया गया गहन प्रशिक्षण


बिलासपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 (अर्हक तिथि 1 जनवरी 2022) हेतु जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, कम्प्यूटर आपरेटर सहित जिले के पांचों अनुविभागों के अनुविभागीय अधिकारियों को गहन प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के पूर्व 9 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021 तक डुप्लीकेट एंट्री एवं लाॅजिकल एरर ठीक करना, बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन और मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। इसी प्रकार पुनरीक्षण गतिविधियों के अतंर्गत 1 नवम्बर 2021 तक ड्राफ्ट नामावली प्रकाशन, 20 दिसम्बर 2021 तक दावा आपत्ति निराकरण एवं 05 जनवरी 2022 को नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिला स्तरीय मास्ट्रर ट्रेनर शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा पुनरीक्षण के पूर्व एवं पुनरीक्षण के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में गहन प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण, बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सत्यापन, दोहरी एंट्री को हटाया जाना, अनुपूरक नामावलियों की तैयारी प्रपत्र 6, 7 एवं 8 को भरने की प्रक्रिया, दावा आपत्तियों का निराकरण, बीएलओ, अभिहित अधिकारी तथा सुपरवाइजर के मध्य कार्य विभाजन आदि के बारे में बताया गया। इसी तरह फार्म 16 में नामावाली का अंतिम प्रकाशन, प्रवासी मतदाता, सर्विस वोटर, क्या करें क्या न करें आदि का विस्तार से प्रशिक्षण दिया। अंत में उपस्थित प्रतिभागियों का 40 प्रश्नों का टेस्ट लिया गया तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर उप जिला  निर्वाचन अधिकारी अमित गुप्ता, एस के दुबे, टी डी टंडन मास्टर ट्रेनर, प्रोगामर कोमल देवांगन, निर्वाचन पर्यवेक्षक राय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रेसवार्ता : भाजपा उस शासित राज्य का नाम बताये जहां आम उपभोक्ताओं को छत्तीसगढ़ से सस्ती बिजली मिलती है – कांग्रेस
Next post मोहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाए
error: Content is protected !!