July 3, 2024

केंद्र सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियां बेमिसाल हैं : कौशिक

 

झारखंड की लोकसभा जमशेदपुर के अंतर्गत के विधानसभा पोटका में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

बिलासपुर. जमशेद लोकसभा अंतर्गत पोटका विधानसभा बीजेपी कार्यालय में बुधवार को चुनावी रणनीति की वार्ता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधानसभा के पूर्व विधायक रंजनीश सिंह शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री कौशिक ने कहा सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में पहले मतदान फिर जलपान पर कार्य करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को पुनः एक बार देश के प्रधानमंत्री पद पर आसिन कराने को लेकर अपने प्रिय प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को क्रम संख्या एक कमल पर बटन दबाकर बिजयी बनाने के संकल्प के साथ आप क्षेत्र में जाए। श्री कौशिक ने कहा नरेंद्र मोदी के कारण आज कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, पिछले 9 वर्षों को सभी जनकल्याणकारी योजना और उपलब्धियाँ बेमिसाल है। बीजेपी की सोच के कारण देश में दो संविधान और दो विधान समाप्त हुई। बीजेपी की सरकार ने अपने वादे में अमल करते हुए अलग झारखंड राज्य बनाया। कांग्रेस ने अलग राज्य के आंदोलन को तोड़ने का कार्य किया। जेएमएम और अन्य नामधारी पार्टियों के आंदोलन को खरीदने का कार्य किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार जी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गुंजन यादव जी, श्री उपेंद्र नाथ सरदार जी, श्री मनोज राम जी, श्री सूरज मंडल जी आदि संग मंडल पदाधिकारी गण और कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पूर्व विधायक शैलेश पांडे का आरोप -प्रदेश में डबल इंजन की सरकार, पहले शहर को खोदापुर बनाया अब छोटे दुकानदारों की रोजी-रोटी छीन ली
Next post ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 21 मई से 10 जून तक
error: Content is protected !!