इन 2 राशि वालों की उम्र का नहीं चलता पता, हमेशा नजर आते हैं जवां; जानें वजह


नई दिल्‍ली. अपनी उम्र (Age) से छोटा दिखने की इच्‍छा लगभग हर व्‍यक्ति के मन में होती है. कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि वे अपनी उम्र से कई साल छोटे नजर आते हैं. इसके पीछे वजह बुध ग्रह (Budh Grah) होता है. जिन राशियों के स्‍वामी बुध ग्रह होते हैं, वो लोग उम्र बढ़ने के बाद भी जवां बना रहते हैं. लिहाजा इन लोगों की उम्र का अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल होता है.

बुद्धि-सौंदर्य पर डालता है असर 

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बुध ग्रह को बुद्धि (Brain), सौंदर्य (Beauty), एकाग्रता (Focus), स्किन (Skin) और खुशबू का कारक ग्रह माना गया है. जिनकी कुंडली में बुध ग्रह अच्‍छी स्थिति में होता है, उनकी बुद्धि बेहद कुशाग्र होती है. साथ ही वे अपनी उम्र से काफी कम नजर आते हैं. बुध ग्रह व्‍यक्ति की स्किन को युवा रखते हैं. इसके अलावा ये लोग बातचीत में भी काफी तेज होते हैं. इन गुणों के कारण ये लोग जीवन में बहुत सफलता भी पाते हैं.

मिथुन-कन्या पर रहती है बुध की कृपा 

मिथुन (Gemini) और कन्या (Virgo) राशि के लोगों में ये सभी गुण देखने को मिलते हैं क्योंकि इन राशियों के स्वामी बुध ग्रह हैं. बुध ग्रह की कृपा के कारण ही ये लोग अपनी उम्र से छोटे नजर आते हैं. इनकी असली उम्र जानकर अक्‍सर लोग हैरान रह जाते हैं. बुध का असर इन्‍हें बेहद आकर्षक बनाता है. ऐसे लोग ग्‍लैमर और सार्वजनिक जीवन से जुड़े क्षेत्रों में अच्‍छी सफलता पाते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!