June 17, 2024

बजट देश की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं : डॉ.उज्जवला कराडे

बिलासपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव से पहले सरकार का अंतिम पूर्ण बजट लोकसभा में पेश किया, बजट पेश होने के बाद अब देशभर में प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है वहीं छत्तीसगढ़ कि न्याय धानी बिलासपुर में भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.. आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उज्जवला कराडे ने निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को आकांक्षाओं के विपरीत बजट करार दिया है, वहीं केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूर्व नगर अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है और इसमें देश की जनता से ज्यादा चुनाव के हित में बजट जाता दिखाई दे रहा है। इस बजट में महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य सुविधाएं और जन सुविधाओं के संबंध में कोई बात नहीं की गई है। वहीं कृषि प्रधान प्रदेश होने के नाते इस बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। देश में कोरोना काल के बाद लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बजट में कोई भी ऐसी बातें नहीं की गई है जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय लोग खुश हो सके। आम आदमी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे ने कहा कि यह साफ कहा जा सकता है कि इस बजट में निजी क्षेत्रों को अधिक तवज्जो दी गई है वहीं देश के सरकारी संस्थानों को बल प्रदान करने के बजाए उन्हें निर्बल बनाने के लिए मोदी सरकार काम कर रही है। ऐसे बजट देश और प्रदेश में अस्थिरता लाते हैं और आमजन मध्यम वर्ग और गरीब लोगों का जीवन अति निचले स्तर पर जाता है व्यवहारिक सोच से बिल्कुल भी दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post केंद्रीय बजट आम जनता के साथ छलावा : रविन्द्र सिंह
Next post केंद्रीय बजट पर खुशी जाहिर कर भाजपाइयों ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाई
error: Content is protected !!