राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ने किया अंतरित खरीफ सीजन की पहली किश्त का भुगतान


बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि की अवसर पर अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 1 लाख 1 हजार 986 किसानों को खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किश्त के रूप में 73  करोड़ 49 लाख 11 हजार रूपए की कृषि आदान सहायता राशि (इनपुट सब्सिडी) उनके खाते में अंतरण किया। जिले के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 270 करोड़ 68 लाख 54 हजार रूपए का लाभ मिलेगा। आज कुल राशि का 27.15 प्रतिशत अर्थात् 73 करोड़ 49 लाख 11 हजार रूपए का भुगतान किया गया।


छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए दूरगामी निर्णय लेते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूवात पिछले वर्ष की गई थी। कार्यक्रम में श्री बघेल ने इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत जिले के पशु पालकों से गोबर खरीदी के एवज में 99 हजार 340 रूपए राशि गौठान समितियों के खाते में आनलाईन अंतरित की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सांसद श्रीमती सोनिया गांधी के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ भी ली गई। राजसभा सांसद पी.एल. पुनिया भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। मंत्रीमण्डल के सभी मंत्रीगण सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। राशि अंतरण कार्यक्रम में मंथन सभाकक्ष से संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशिष सिंह, महापौर रामशरण यादव, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरीश एस सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!