April 25, 2022
बिस्किट लेने निकला बच्चा हो गया लापता, सरकंडा पुलिस ने 4 घंटे में ढूंढ़कर मां को किया सुपुर्द
बिलासपुर. ललिता डेहरिया पति दिलीप लहरिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम मोहदा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर थाना उपस्थित आकर थाना प्रभारी के समक्ष पेश होकर सूचना दीl कि वह अपने परिवार के साथ कल दिनांक 23.4. 2022 को काम करने के लिए राजकिशोर नगर स्थित रानू नामदेव टिफिन सेंटर में आई है, उसके साथ उसका 8 साल का बेटा सत्या डेहरिया भी थाl जो आज प्रातः घर से 10 लेकर दुकान बिस्कुट लेने के लिए गया था जो घर नहीं पहुंचा है lनाबालिक बच्चे की घर नहीं पहुंचने की सूचना को थाना प्रभारी द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर स्टॉप रवाना कर बालक के खोजबीन में लगाया गया lजो सरकंडा थाना पुलिस स्टाफ द्वारा लगातार प्रयास कर 4 घंटों के अंदर बालक को स्मृति वन के पास से बरामद कर सूचक मां ललिता डेहरिया के सुपुर्द नामा पर दिया गयाl बालक की मां द्वारा सरकंडा पुलिस को नम आंखों से धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया हैl