May 11, 2024

अपने 15 साल के विकास को खोजने निकलेंगे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल : डॉ. उज्जवला कराडे

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब 1 वर्ष से भी कम का समय बचा हुआ है और अब राजनीतिक पार्टियां भी खुलकर एक दूसरे के विरोध में सामने आ चुकी है सरकार की सत्ता में 4 साल पूरा कर चुकी कांग्रेस गौरव दिवस मना रही है तो वहीं भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर में अब अभियान चलाकर बिलासपुर बचाओ विकास खोजो अभियान के तहत वार्ड वार्ड पहुंचने वाले हैं। बिलासपुर में 20 साल विधायक और सरकार में 15 साल तक मंत्री रहे अमर अग्रवाल के इस अभियान पर आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्जवला कराडे ने जमकर हमला बोला है और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल पर तंज कसा है। मीडिया में बयान जारी करते हुए पूर्व नगर अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्जवला कराडे ने कहा है कि, अमर अग्रवाल 15 साल तक प्रदेश सरकार में मंत्री के रूप में अलग-अलग पदों पर कार्य कर चुके हैं वहीं छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर से 20 सालों तक विधायक के रूप में कार्य किया है लेकिन उनका एक भी कार्य आज जनता को याद नहीं है राज्य सरकार के 4 साल के विकास को खोजने भले ही अमर अग्रवाल अब वार्ड वार्ड घूमने वाले हैं लेकिन उन्हें भी यह पता है कि उनके 20 साल में बिलासपुर ने प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान खोदापुर के रूप में बनाई मूलभूत सुविधाओं को तरसती बिलासपुर की जनता की नजर में अमर अग्रवाल भी उतने ही अपराधी हैं जितने वर्तमान प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधि। डॉ उज्ज्वला कराडे ने कहा कि, बिलासपुर की जनता ने जिस तरह पिछले विधानसभा चुनाव में अमर अग्रवाल के विरोध में वोटिंग की थी उसे ठीक करने और अपनी छवि सुधारने की कोशिश पूर्व मंत्री कर रहे हैं लेकिन उनका अड़ियल रवैया आज भी नहीं सुधरा है जनता भाजपा और कांग्रेस के वास्तविक चेहरे से परिचित हो चुकी है और लोकलुभावन वादे कर मूलभूत सुविधाओं के लिए आमजन को दर्शाने की रीति नीति अब चलने वाली नहीं है। जिस तरह दिल्ली और पंजाब की जनता ने दोनों केंद्रीय पार्टियों को अपने राज्यों से बेदखल किया है उसी तरह छत्तीसगढ़ की जनता भी इनके कार्यशैली से परिचित होकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोटिंग करेगी और दिल्ली के इशारों पर नाचने वाली दोनों पार्टियों को प्रदेश से रुखसत होना पड़ेगा वही आम आदमी पार्टी का जिस तरह जनाधार दूसरे राज्यों में बढ़ रहा है उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी अपनी विचारधारा से आम जनता को एकजुट कर विकास की वास्तविक दिशा में आगे बढ़ेगी, इतना ही नहीं आम जनता विधानसभा चुनाव में मताधिकार की शक्ति दिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बाबा गुरू घासीदास ने हम सबको सुचिता का दर्शन दिया है : कौशिक
Next post बलात्कार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष सश्रम कारावास एवं जुर्माना से दंडित
error: Content is protected !!