आचार सहिंता लग चुका है, फैसला अब जनता की अदालत में होगा- रेणु जोगी

 बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. भाजपा व कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टी है। दोनों ने अपने अपने स्तर पर काम किया है। आचार संहिता लग चुका है, फैसला अब जनता की अदालत में होगा। हमारी पार्टी के द्वारा पूरे 90 विधानसभा सीटों में प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे। उक्त बातें जनता कांग्रेस की नेत्री कोटा विधायक रेणु जोगी कही। श्रीमती जोगी इन दिनों बिलासपुर जिले की दौरे पर है। मरवाही सदन में चंदन केसरी संवाददाता से संक्षिप्त चर्चा हुए रेणु जोगी ने कहा कि अभी मैं बिलासपुर दौरे में हूं। हमारी पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे 90 सीटों से प्रत्याशी उतारे जाएंगे। प्रत्याशियों की सूचना की जानकारी अभी मैं नहीं दे पाउंगी। पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी ही प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे। हमारे द्वारा प्रत्याशी चयन समिति का गठन किया गया है, जो आवेदन मिले हैं उनमें से योग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा रही है। मालूम हो कि भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत प्रमोद कुमार जोगी का बिलासपुर जिले में खासा दबदबा रहा। मरवाही व कोटा विधानसभा क्षेत्र को जोगी परिवार का गढ़ रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में मरवाही व कोटा विधानसभा क्षेत्र से जोगी परिवार के चुनाव में उतरने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इधर कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची प्रतिक्षित है। इस बीच जोगी परिवार द्वारा पूरे राज्य में योग्य उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि मरवाही से ऋचा जोगी और कोटा से रेणु जोगी चुनाव लड़ सकती है। बहरहाल चुनाव करीब आते ही जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!