नगर सरकार के जनप्रतिनिधि एवं निगम अधिकारियों की मिली भगत हुई उजागर
बिलासपुर. 11 करोड़ की बैंक गारंटी माफ एवं बिना काम के 8 करोड़ का भुगतान से भ्रष्टाचार उजागर। नगर निगम में बैठे नगर सरकार के जनप्र्रतिनिधि एवं निगम अधिकारियांे की मिली भगत हुई उजागर भाजपा नेता मण्डल अध्यक्ष अरविंद बोलर, जुगल अग्रवाल, संदीप दास एवं निर्मल जीवनानी ने कांग्रेसियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के पूर्व कांग्रेसी सिवरेज परियोजना को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते थे कि हम इसकी जांच करायेंगे कांग्रेस की सरकार बनेे साढ़े तीन वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं आज तक ना तो इसकी जांच हुई ना ही जांच कराने की बात कर रहें हैं। नगर निगम बिलासपुर में बैठे नगर सरकार में जनप्रतिनिधी एवं निगम के अधिकारियों ने सिम्प्लेक्स इन्फा इस्ट्रक्चर प्रा.लि. को भुगतान के उपर भुगतान कर रही है वहीं तीन साल मंे आठ करोड़ का भुगतान एवं ग्यारह करोड़ रूप्ये की बैंक गारंटी कांग्रेस सरकार ने माफ कर दी जो संदेह के दायरे में है जब एक वर्ष से ज्यादा समय से सिवरेज का काम बंद है तो भुगतान क्यों किया जा रहा है अगर देखें तो इसमें भ्रष्टाचार स्पष्ट दिख रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेसियों का चाल चरित्र एवं चेहरा सब के सामने फिर आ चुका है। इस प्रकरण की जांच की जानी चाहिए तथा इस भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधी एवं निगम के अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।