June 17, 2021
त्रिवेणी भवन पहुंचे कमिश्नर, अव्यवस्था देख जताई नाराज़गी
बिलासपुर. नगर पालिक निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी आज सुबह निरीक्षण करने अचानक त्रिवेणी भवन पहुंचे,जहां उनके साथ निगम सभापति शेख़ नजीरूद्दीन भी थे। त्रिवेणी भवन में व्याप्त गंदगी को देखकर कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने नाराज़गी जताते हुए केअर टेकर को जमकर फटकारा, तथा जोन कमिश्नर आरएस चौहान को तत्काल पूरे परिसर की सफ़ाई कराने के निर्देश दिए। केअर टेकर समेत जोन कमिश्नर को त्रिवेणी परिसर को हमेशा साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा परिसर के अंदर गार्डन विकसित करने के निर्देश देते हुए कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने जोन कमिश्नर को प्राक्कलन तैयार करने को कहा। त्रिवेणी परिसर में कई जगह टूट-फूट तथा परिसर में लगे आवश्यक उपकरण भी खराब और टूटे हुए मिलें। जिसे मरम्मत कराने के निर्देश कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने दिए।