June 26, 2024

नागपुर में सार्वजनिक शौचालय की स्थिति बेहद खराब, लॉन्च हुआ ‘Right to Pee’अभियान

नागपुर. महाराष्ट्र में स्थित नागपुर में इस वक्त सार्वजनिक शौचालय (public toilets) की स्थिति बेहद ही खराब बनी हुई है. ऐसे में यहां पर राइट टू पी (Right to Pee) अभियान को लॉन्च किया गया है. इस अभियान के माध्यम से मांग की गई है कि यहां के लोगों को साफ-सुरक्षित और फ्री शौचालय उपलब्ध हो. इस अभियान को गांधीबाग और सीताब मेन रोड क्षेत्र में दुकानों में काम करने वाली महिलाओं और लड़कियों ने सहयोग मिला है. बता दें कि नागपुर की जनसंख्या के मुताबिक, सार्वजनिक शौचालयों की संख्या कम है. इसके अलावा जितने शौचालय शहर में मौजूद है कि उनकी हालत काफी खराब बनी हुई है. इनकी रखरखाव की मरम्मत नहीं होने के कारण यहां पर गंदगी भी है. जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं. यहां पर स्थित सीताबरडी, महल, इतवारी जैसे बड़े बाजारों में शौचालय नहीं होने से नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बाजार में काम करने वाली महिलाओं और लड़कियों को शौचालय नहीं होने से परेशानी हो रही है. बता दें कि महानगर के रूप में विकसित हो रहे नागपुर शहर में स्वच्छता सुविधाओं का अभाव है.

अभियान के माध्यम से किया जाएगा सर्वे

नगारिक सिटिजन फोरम (Nagpur Citizens Forum) ने राइट टू पी अभियान लॉन्च किया है. इसके माध्यम से पब्लिक यूरीनल (Public urinals) और शौचालयों  का सर्वेक्षण किया जा रहा है। फोरम के सदस्य शहर के विभिन्न हिस्सों में उपलब्ध शौचालयों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इस सर्वेक्षण में दी गई जानकारी के आधार पर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार की जाएगी.  इसके साथ ही बाजार परिसर और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी जनमत संग्रह कराया जाएगा. यह अभियान के माध्यम से दुकानों और कार्यालयों में काम करने वाली महिलाओं की शौचालयों के संबंध में शिकायतों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

हस्ताक्षर अभियान भी हुआ लॉन्च

इस अभियान के लॉन्च करने के दौरान हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया है. इसके माध्यम से बड़ी संख्या में नागरिकों के हस्ताक्षर इकट्ठा किए जा रहे हैं. इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से स्वच्छ, सुरक्षित, मुफ्त और प्रचुर मात्रा में शौचालय की मांग की जा रही है. जागरूकता, जनमत संग्रह और हस्ताक्षर अभियान इस अभियान का पहला चरण है. नागपुर नागरिक मंच ने अन्य महानगरों में इस मुद्दे पर एक समिति का गठन किया है, वह स्वच्छता और शौचालय सुविधाओं का अध्ययन करेगा. यह उन शहरों में काम की रिपोर्ट तैयार करेगी जहां इस संबंध में निर्देशात्मक कार्य किया गया है और इसे नागपुर नगर निगम को पेश करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुंबई में लगे MLA की गुमशुदगी के पोस्टर, बताने वाले को दी जाएगी इनाम में 1 मुर्गी
Next post इस राज्‍य में सत्‍ता की बागडोर है BJP के पास, निकाय चुनावों में कांग्रेस ने मारी बाजी
error: Content is protected !!