उड़ीसा एवं बंगाल की खाड़ी में चक्रवात “यास” के मद्देनजर पूर्व तटीय रेलवे से एक ट्रेन के रद्द होने की तिथि में संशोधन किया गया
बिलासपुर. उड़ीसा एवं बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात ‘‘यास‘‘(YAAS) के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से दक्षिण पूर्व रेलवे से संबंधित कई गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली एक गाड़ी को चक्रवात ‘‘यास‘‘ तूफान के कारण रद्द की तिथि में संशोधन किया गया है। विवरण इस प्रकार हैः-
रद्द होने वाली गाडियाँ –
01. दिनांक 28 मई 2021 को सीएसएमटी से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02809 सीएसएमटी- हावड़ा स्पेशल रद्द करने की घोषणा की गई थी, इस गाड़ी की तिथि में संशोधन कर 29 मई, 2021 को यह गाड़ी रद्द रहेगी एवं यह गाड़ी सीएसएमटी से हावड़ा के लिए दिनांक 28 मई 2021 को परिचालन होगा ।
कामाख्या कुर्ला स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन : रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुये कुर्ला एवं कामाख्या के बीच चलने वाली 02255 कामाख्या – कुर्ला स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली 02255 कामाख्या – कुर्ला स्पेशल ट्रेन, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार रेल मंडल के अंतर्गत हसीमारा एवं अलीपुरद्वार रेल्वे स्टेशनो की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है । यह परिवर्तन दिनांक 01 जून, 2021 को कुर्ला से चलने वाली 02255 कामाख्या – कुर्ला स्पेशल ट्रेन जो हसीमारा रेल्वे स्टेशन में 08.38 बजे पहुचकर 08.40 बजे रवाना होगी एवं अलीपुरद्वार रेल्वे 09.35 पहुचकर 09.40 बजे रवाना होगी ।
रेल्वे स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित : उतर रेलवे के अंबाला रेल मंडल के पीलखानी एवं सनहवाल रेलवे स्टेशनों के बीच सिरहिंद रेल्वे स्टेशन में ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 26 जून से 30 जून, 2021 तक (अर्थात 05 दिनों तक) ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का कार्य किया जा रहा है । इसके फलस्वरूप नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
जिसका विवरण इस प्रकार है-
• दिनांक 27 जून, 2021 को अमृतसर जंक्शन से चलने वाली 08238 अमृतसर जंक्शन – कोरबा स्पेशल हज़रत निज़ामुद्दीन में समाप्त होगी, यह गाड़ी हज़रत निज़ामुद्दीन एवं कोरबा के बीच रद्द रहेगी ।
• दिनांक 25 जून, 2021 को कोरबा से चलने वाली 08238 कोरबा-अमृतसर जंक्शन स्पेशल हज़रत निज़ामुद्दीन में समाप्त होगी, यह गाड़ी हज़रत निज़ामुद्दीन एवं अमृतसर के बीच रद्द रहेगी ।
• दिनांक 25 जून, 2021 को अमृतसर जंक्शन से चलने वाली 08238 अमृतसर जंक्शन – कोरबा स्पेशल का सरहिंद स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं रहेगा ।
जिसका विवरण इस प्रकार है-
• दिनांक 27 जून, 2021 को अमृतसर जंक्शन से चलने वाली 08238 अमृतसर जंक्शन – कोरबा स्पेशल हज़रत निज़ामुद्दीन में समाप्त होगी, यह गाड़ी हज़रत निज़ामुद्दीन एवं कोरबा के बीच रद्द रहेगी ।
• दिनांक 25 जून, 2021 को कोरबा से चलने वाली 08238 कोरबा-अमृतसर जंक्शन स्पेशल हज़रत निज़ामुद्दीन में समाप्त होगी, यह गाड़ी हज़रत निज़ामुद्दीन एवं अमृतसर के बीच रद्द रहेगी ।
• दिनांक 25 जून, 2021 को अमृतसर जंक्शन से चलने वाली 08238 अमृतसर जंक्शन – कोरबा स्पेशल का सरहिंद स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं रहेगा ।