न्यायधानी के अनुरूप हो शहर का विकास : सांसद


बिलासपुर. बिलासपुर लोकसभा सांसद  अरूण साव ने कहा है कि न्यायधानी के अनुरूप शहर का विकास किया जाए। उन्होंने स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। श्री साव ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अपूर्ण कार्यो को जल्द पूरा कर शहर की रेटिंग बढ़ाएं। इसके अतिरिक्त नए नगरीय निकायों के विकास के लिए भी शीघ्र प्रस्ताव बनाने कहा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ’’दिशा’’ की बैठक में उन्होंने उक्त निर्देश दिए।

 

मंथन सभागार  में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें ताकि लोगों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित कर सकें। बैठक में कलेक्टर डाॅ सारांश मित्तर ने जिले में संचालित योजनाओं के प्रगति की जानकारी दी। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी हरिस एस ने मनरेगा की जानकारी देते हुए बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 55 लाख मानव दिवस रोजगार उपलब्ध कराने के विरूद्ध अब तक 32 लाख से अधिक का मानव दिवस रोजगार उपलब्ध कराया गया है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के 254 हितग्राहियों को प्रशिक्षित किया गया है जिनमें से 104 हितग्राहियों का प्लेसमेंट हो चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 29 कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 28 कार्य प्रगतिरत है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं में एक लाख 36 हजार 553 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। सासंद श्री साव ने निर्देश दिए कि 80 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों का प्रकरण प्राथमिकता से बनाकर उन्हें पेंशन योजनाओं से लाभान्वित करें । उन्होंने इसके लिए सर्वे का कार्य करवाने के निर्देश जनपद सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ को दिए। अमृत मिशन के कार्याे की नियमित माॅनिटरिंग करते हुए तय अवधि में इन कार्याें को पूर्ण करने कहा। स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो कोे जल्द पूरा करने कहा। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि लोगों के घरो तक शुद्ध पेयजल की सतत आपूर्ति की जा सके। इसके अतिरिक्त बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवस योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वनमण्डलाधिकारी कुमार निशांत, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, एसडीएम देवेन्द पटेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!