तुला राशि में मंगल का हुआ प्रवेश, इन 3 राशियों का होगा भाग्य उदय, जानें अपनी राशि का हाल

नई दिल्ली. मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगल का तुला राशि में गोचर हुआ है. मंगल का यह गोचर 29 नवंबर सुबह 06.03 बजे हुआ है. मंगल इससे पहले लगभग तीन महीने पहले 17 अगस्त को अस्त हुए थे. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक जिनकी कुंडली में मंगल शुभ स्थिति में हैं उनके लिए यह शुभ साबित होने वाला है. मंगल कर्क राशि में नीच और मकर राशि में मजबूत माने गए हैं. मंगल के इस गोचर से सभी राशियां प्रभावित होंगी.

मेष- नौकरी में प्रमोशन का सम्मान मिलेगा. मैरिड लाइफ में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ससुराल से अच्छा रिलेशन बनाकर रखना होगा. बिजनेस में तरक्की का भी रास्ता साफ होगा.

वृषभ- मंगल का यह गोचर आपके लिए वरदान साबित होगा. कोर्ट-कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. नीचे दिखाने वाले भी मदद के लिए आगे आएंगे. यात्रा से लाभ होगा. व्यापार में लिए गए निर्णय लाभकारी होगा.

मिथुन- संतान को लेकर चिंता रहने वाली है. नए शादीशुदा जोड़ों को संतान सुख का आनंद मिलेगा. परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव बढ़ सकता है.

कर्क- जमीन का विवाद खत्म होगा. गाड़ी-मकान खरीदने के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा. परिजन के सेहत की चिंता रहेगी. नौकरी में बॅास का सहयोग मिलेगा. सैलरी बढ़ने का चांस बनेगा.

सिंह- धर्म के कार्यों में रूचि बढ़ेगी. मंगल का गोचर अनेक प्रकार की सफलता में सहायक सिद्ध होगा. जिद्दी स्वभाव के कारण नुकसान सहना पड़ेगा. नौकरी में प्रमोशन की संभावना है.

कन्या- पारिवार  के लोगों से कष्ट होगा. जमीन से जुड़े मुद्दों का निपटारा होगा. मकान या वाहन की खरीदारी को लेकर सावधान रहना होगा. इस गोचर के दौरान किसी से झगड़ा मोल लेने से बचें.

तुला- मंगल के इस गोचर से जीवन में उतार चढ़ाव होगा. बिजनेस में आर्थिक निर्णय सोच-समझकर लेना होगा. दैनिक आय में बढ़ोतरी होगी. परिवार के लोगों के साथ संबंध अच्छा रखना होगा.

वृश्चिक- मंगल का गोचर कुछ हद तक नुकसान होगा. गोचर के दौरान विवादों से बचकर रहना होगा. यात्रा से आर्थक लाभ मिलने वाला है. किसी अनुबंध पर बात बन सकती है.

धनु- यह गोचर आपके लिए शुभ साबित होगा. अधिकांश मामलों में सफलता मिलेगी. नौकरी में सफलता मिलेगी. संतान सुख मिलने वाला है. लव लाइफ में खटास रहने वाली है.

मकर- इस गोचर से हर काम में सफलता मिलने वाली है. बुरे समय के छुटकारा मिलेगा. सरकरी कामों सफलता मिलने वाली है. परिवाक सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलेगा.

कुंभ- प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी. मंगल के इस गोचर से पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव आएगा. विदेशी कंपनी से आर्थिक लाभ मिलेगा. व्यापार की योजनाएं सफल होंगी.

मीन- सेहत के लिहाज से यह गोचर अच्छा साबित होगा. हालांकि नौकरी में या व्यापार से नुकसान होगा. परिवार में उलझनें बढ़ती नजर आएंगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!