धन का कारक ‘शुक्र’ करेगा शनि की राशि में गोचर, इन्हें मिलेगी सुख-समृद्धि

नई दिल्ली. Venus Transit 2021 शुक्र को धन-वैभव का कारक माना गया है. यह वृषभ और तुला राशियों का स्वामी ग्रह है. ज्योतिष के मुताबिक शुक्र का राशि परिवर्तन शुक्र से प्रभावित राशियों के लिए खास महत्व रखता है. शुक्र (venus) 8 दिसंबर को 2.32 ए एम पर शनि की राशि मकर में गोचर करेगा. अब तक यह धनु राशि में है. शुक्र के इस परिवर्तन से 4 राशियों पर खास प्रभाव पड़ेगा.

मेष (Aries)

शुक्र का गोचर धन लाभ कराएगा. नौकरी में सैलरी में वृद्धि होने की संभावना है. इसके अलावा सुख के साधनों में बढ़ोतरी होगी. गोचर के दौरान वाहन सुख का भी योग है.

वृषभ (Taurus)

दैनिक आय में इजाफा होगा. जॅाब की तलाश पूरी होगी. जॅाब के काम से यात्रा करनी पड़ेगी. पिता की संपत्ति से लाभ होगा. घरेलू खर्च नियंत्रित होंगे. बिजनेस में उधार का पैसा मिलेगा.

कन्या (Virgo)

कन्या राशि वालों के लिए शुक्र यह गोचर बेहद शुभ साबित होगा. गोचर के दौरान आचानक धन लाभ होगा. इनकम में भी अपेक्षा से अधिक बढ़ोतरी होगी. कर्ज के बोझ से छुटकारा मिलेगा.

तुला (Libra)

शुक्र के परिवर्तन से नई नौकरी का तोहफा मिलेगा. साथ ही किसी पुराने कर्ज से छुटकारा मिलेगा. गोचर के दौरान बिजनेस में आर्थिक प्रगति होगी. साथ ही पिता से आर्थिक सहयोग मिलेगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!