June 26, 2024

Foot की उंगलियों से पता चलता है Nature और Future, ऐसे करें चेक


नई दिल्‍ली. हस्तरेखा शास्त्र (Hastrekha) के जरिए हाथ की रेखाओं, आकृतियों, बनावट, निशान आदि से व्‍यक्ति के स्‍वभाव और भविष्‍य के बारे में जानकारी मिलने की बात अधिकांश लोग जानते हैं. लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं कि हाथ की तरह पैर भी व्‍यक्ति के बारे में ढेर सारी बातें बताते हैं. आज हम जानते हैं कि पैर (Fooot) की कैसी बनावट क्‍या संकेत देती है.

पैर की बनावट से पता चलता है व्‍यक्ति का स्‍वभाव 

चौड़े पैर वाले लोग- ऐसे लोग बहुत मेहनती होते हैं और अपना एक मिनट भी बर्बाद करना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे लोग खुद भी कर्म में भरोसा करते हैं और अपने जैसे कर्मशील लोगों को ही पसंद करते हैं. इन्‍हें केवल बोलने वाले लोगों से सख्‍त नफरत होती है.

रोमन फूट- ऐसे लोग जिनके पैर का अंगूठा (Foot Toes) सबसे बड़ा होता है और फिर उसके बाद की सारी उंगलियों (Fingers) की लंबाई क्रमश: घटती जाती है. ऐसे लोग सामाजिक होते हैं और घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं. यह लोग औसत जिंदगी जीते हैं. ज्‍यादातर लोगों के पैर ऐसे ही होते हैं.

छोटे पैर वाले लोग- ऐसे लोग हर समय अटेंशन पाने के इच्‍छुक रहते हैं. यह लोग सबसे बेहतरीन और सुंदर चीजें लेना ही पसंद करते हैं.

अंगूठा और 2 उंगलियों की लंबाई हो बराबर- ऐसे लोग जिनके पैर के अंगूठे और उसके बाद की 2 उंगलियों की लंबाई एकसमान हो, वे करिश्‍माई पर्सनालिटी के मालिक होते हैं. अक्‍सर ऐसे लोग अच्‍छे वक्‍ता और बड़े बिजनेसमैन होते हैं.

फटे हुए पैर और एड़ियां- ऐसे लोग जिनके पैर का तलवा और एड़ियां हमेशा फटी (Crack) रहती हों वे हमेशा अनिर्णय की स्थिति में रहते हैं. ये लोग कभी तय ही नहीं कर पाते हैं कि इन्‍हें अपनी जिंदगी में किस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.

उंगलियों से छोटा अंगूठा- जिन लोगों के पैर का अंगूठा बाकी उंगलियों से छोटा होता है, वे भरोसेमंद नहीं होते हैं. वहीं अंगूठे का उंगलियों से दूर होना या गैप होना बताता है कि व्‍यक्ति जैसा दिखता है, वैसा नहीं है.

पैर की पहली उंगली का बड़ा होना- ऐसे लोग जिनके पैर की पहली उंगली अंगूठे और बाकी उंगलियों से बड़ी हो ऐसे लोग जिंदगी में बहुत कामयाब होते हैं. इनका विजन बड़ा और स्‍पष्‍ट होता है. अच्‍छे लीडर और वक्‍ता होते हैं. इनका जीवन प्रेरणादायी होता है.

एकदम चिपकी हुई उंगलियां- ऐसे लोग किसी पर भरोसा नहीं कर पाते हैं, लिहाजा कई बार नुकसान उठाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मानसून में कैसे रहें बीमारियों से दूर, जानिए ‘मैंने प्यार किया’ की भाग्यश्री से
Next post Sawan Month में Shiva Ji की पूजा-अभिषेक करते समय इन बातों का रखें ख्‍याल, जानें उनकी पसंद-नापसंद
error: Content is protected !!