May 6, 2024

संतान प्राप्ति के लिए बना दुर्लभ संयोग, सकट चौथ पर जरूर करें ये काम

नई दिल्ली. जीवन की हर परेशानियों और कष्टों से मुक्ति पाने के लिए सकट चौथ का व्रत किया जाता है. आज सकट चौथ पर दो अत्यंत शुभ योग बने हैं. ऐसे में संतान की कामना के लिए सकट चौथ पर कुछ खास उपाय लाभकारी हो सकता है. जानते हैं कि संतान की लंबी उम्र और उनसे जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए क्या करना अच्छा रहेगा.

संतान की समस्या को दूर करने के लिए 

अगर संतान से जुड़ी समस्या है या संतान को किसी प्रकार का कष्ट है तो इसे दूर करने के लिए भगवान गणेश को काले तिल और गुड़ का भोग लगाएं. इसके बाद संतान की कामना पूर्ति के लिए भगवान गणेश के प्रार्थना करें.

घर में शुभता के लिए

घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए गणेश की पूजा के वक्त तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर उसमें सुपारी रखें. पूजा के बाद इस जल का पूरे घर में छिड़काव करें. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और कलह-क्लेश दूर होंगे.

संतान की लंबी उम्र के लिए 

संतान की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखें. शाम के भगवान की पूजा के बाद गुड़ और तिल से बने पकवान का भोग लगाएं. इसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करें. मान्यता है कि ऐसा करने से संतान के लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है.

ऐसे करें भगवान गणेश को प्रसन्न

गणेश जी को दूर्वा घास अत्यंत प्रिय है. ऐसे में इन्हें प्रसन्ने करने के लिए पूजा के समय दूर्वा की पांच गांठ जरूर अर्पित करें. इसके अलावा भगवान गणेश को पीले फूल और मोदक अर्पित करें.

मनोकामना पूर्ति के लिए 

मनोकामना पूर्ति के लिए दाईं तरफ की सूंड वाले गणपति की पूजा करें. साथ ही साथ पूजा के वक्त ओम् गं गणपतये नमः का कम से कम 108 बार जाप करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post FB और Insta पर आ रहा ऐसा जबरदस्त फीचर, यूजर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले
Next post इन हालातों में माता-पिता, संतान, जीवनसाथी ही बन जाते हैं दुश्‍मन, देते हैं बड़ी चोट
error: Content is protected !!