युवाओं का भविष्य अंधकारमय वे विवश और ठगा महसूस कर रहे : धरमलाल
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने जिस तरह प्रदेश के युवाओं के साथ छल किया है इससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय लग रहा है और वे विवश और ठगा महसूस कर रहे है। इन्ही मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा 24 अगस्त को राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर हल्ला बोलने जा रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक ने जिला भाजपा कार्यालय बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस आंदोलन में प्रदेश भर से लाखों की संख्या में युवा रायपुर में जुटेंगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रोजगार और बेरोजगारी भत्ते की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कथित जनघोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा साबित हुआ, जिसमें भूपेश सरकार ने पांच लाख नौकरी देने का दावा किया था। यह बात सदन में झूठा साबित हुआ और मुख्यमंत्री बघेल को कहना पड़ा कि मात्र इक्कीस हजार नौकरी दे पाये है। कांग्रेस सरकार युवाओं से छल करने निजी एजेंसियों द्वारा झूठा और प्रायोजित सर्वे रिपोर्ट लेकर प्रदेश में बेरोजगारी दर न्यूनतम बताती है, लेकिन चपरासी की नब्बे पदों के लिए सवा दो लाख आवेदन भी उनके झूठ की पोल खोलते है। कांग्रेस ने दस लाख युवाओं को 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था वह भी झूठा साबित हुआ। छत्तीसगढ़ के युवाओं का 12 हजार करोड़ रूपया ब्याज सहित सरकार वापस करें। भूपेश सरकार ने अभी तक भाजपा शासन में स्वीकृत शिक्षकों के 14 हजार 580 पदों पर भर्ती नही की है और जानबूझकर इसे रोक लिया है। अस्थायी कर्मियों को दस दिन के अंदर नियमितीकरण का लिखित वादा किया गया था, संविदा कर्मियों, अनियमित कर्मियों, विद्युत संविदा कर्मियों, दैनिक वेतन भोगी, विद्या मितन, अतिथि शिक्षक, आंगन बाड़ी की बहनों और मितानीन बहनों के साथ लगातार अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के होनहार युवाओं की नई भर्ती में भी प्रथम वर्ष 30 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष 20 प्रतिशत, तृतीय वर्ष 10 प्रतिशत की वेतन कटौती कर चयनीत युवाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमा गई है और अपराध चरम पर है। कब किसका जीवन खत्म हो जाये कहना कठिन है। तीन वर्षो में हत्या के तीन हजार से अधिक के मामले का दर्ज होना पांच हजार से अधिक बलात्कार, लगातार नशे के कारोबार में वृद्धि होना, छत्तीसगढ़ में माफिया राज को बढ़ावा देने का पाप सरकार कर रही है। यह सभी कारोबार सत्ता से जुड़े नेताओं के संरक्षण में चल रहा है। बीते तीन वर्षो में बीस हजार से अधिक लोग आत्महत्या करने को मजबूर हुए उसमें 18 से 30 वर्ष के आयु के दस हजार से अधिक युवा शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि युवा मोर्चा के हल्ला बोल से सरकार डरी हुई है। वह युवा मोर्चा के इस आंदोलन को बाधित करने अनेक प्रपंच रच रही है। अगर हमें अपने संविधान प्रदत्त लोकतंत्रिक अधिकार का प्रदर्शन करने से किसी भी तरह अवरोध उत्पन्न किया गया, प्रदेश में आक्रोशित युवाओं को अगर शासन द्वारा परेशान किया गया तो उससे पैदा हुई किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए कांग्रेस सरकार पूरी तरह जिम्मेदार होगी।