शिक्षक का तबादला निरस्त करने छात्राओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. शिक्षक का तबादला निरस्त कराने छात्राओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इन छात्राओं का कहना है कि पूरे स्कूल में एक ऐसे शिक्षक जो हर समस्या का समाधान करते हैं। कलेक्टर कार्यालय और जिला शिक्षा विभाग में ज्ञापन सौंपने लगभग 70 छात्राएं आई थी, इन छात्राओं ने यह भी कहा है कि अगर तत्काल शिक्षक की व्यवस्था नहीं की जायेगी तो हम लोग दोबारा ज्ञापन सौंपने आएंगे। तिमाही पेपर का बहिष्कार करने की भी चेतावनी छात्राओं ने दी है।
मामला मस्तूरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सीपत ग्राम पंचायत का है। यहां शासकीय कन्या उचत्तर माध्यमिक विद्यालय में करीब 700 छात्राएं अध्यनरत हैं। यहां के शिक्षक अजय ताम्रकार का तबादला कोटा ब्लाक के चपोरा में कर दिया गया है। शिक्षक अजय ताम्रकार से छात्राओं का खासा लगाव है। पीटी, स्कॉलरशिप सहित अन्य मुद्दों पर छात्राओं की मदद करने वाले अजय ताम्रकार के तबादले की सूचना पाकर छात्राओं में मायूसी छाई गई है। इन छात्राओं ने अपने परिजनों से अनुमति लेकर स्वयं के खर्च से पिकअप वाहन में सवार होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक अजय ताम्रकार के तबादले पर रोक लगाने की मांग की है। छात्राओं का कहना है कि हम लोग अपनी मर्जी से आये हैं। हम किसी के बहकावे में आकर ज्ञापन सांैपने नहीं आये हैं। स्कूल में अन्य शिक्षक भी हैं लेकिन कोई भी शिक्षक अपने विषय के अलावा दूसरे विषय पर जानकारी नहीं देते। स्कूल में अंग्रेजी टीचर 17 जून से छुट्टी पर हैं। उनके स्थान पर कोई अन्य शिक्षक अंग्रेजी विषय में नहीं पढ़ाते। 26 सितंबर को तिमाही पेपर है। इसलिये तत्काल अन्य शिक्षक की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद दसवी, ग्यारहवी और बारहवी की छात्राओं ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर शिक्षक अजय ताम्रकार के तबादले पर रोक लगाने की मांग की है। छात्राओं ने यहां तक कहा कि अगर तत्काल में अन्य शिक्षक की व्यवस्था नहीं की गई तो हम फिर से भारी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंंचकर ज्ञापन सौंपेंगे। शिक्षक को माता पिता से बढ़कर दर्जा दिया जाता है यह बात सीपत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यामिक विद्यालायों के छात्राओं ने साबित कर दिखाया है।