August 20, 2025
बस्तर ओलंपिक में सरकार ने घोटाला किया: दीपक बैज

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पत्रकारो से चर्चा करते हुये कहा कि जिस बस्तर ओलंपिक को लेकर प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से बड़ी-बड़ी बाते कर रहे थे उसी बस्तर औलंपिक में ट्रेक सूट खरीदी में साय सरकार ने भ्रष्टाचार किया है। 4500 ट्रैक सूट खरीदी के लिये निविदा बुलाया गया, जिसमें क्वालीफाई करने वाली 5 कंपनियां एक ही ब्रांड शिव नरेश स्पोर्ट्स प्रा.लि. से जुड़ी थी। सभी पांचो कंपनियां एक ही ट्रैक सूट मॉडल (आर्टिकल कोड 459 ।) के लिये बोली लगाया। इसमें शिव नरेश स्पोर्ट्स प्रा.लि. को एल 1 घोषित किया गया तथा उससे 2499 रुपये. की दर पर ट्रैक सूट खरीदा गया। जबकि कंपनी की वेब साईट पर उसी ट्रैक सूट की कीमत 1539 रू. में उपलब्ध है। मामला एक ट्रैक सूट खरीदी का है पूरे आयोजन में कितना घोटाला हुआ होगा कल्पना की जा सकती है।
मुख्यमंत्री अरूण साव ने अभी तक 717 सड़को का कार्यदेश सार्वजनिक नहीं किया
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत खुलासा हुआ था कि डेढ़ सालों में भाजपा सरकार ने मात्र 2 सड़को को स्वीकृत किया है। वह भी मुंगेली में डेढ़ किलोमीटर और मैनपाट में मात्र 0.45 मीटर की। इस खुलासे के बाद उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने दावा किया कि उनकी सरकार ने 717 सड़के बनाई है। हमने 2 अगस्त को उपमुख्यमंत्री को चनौती दिया था कि जिन 717 सड़को के बनाने का वे दावा कर रहे उसके कार्य को सार्वजनिक करें। आज 17 दिन हो गये अभी तक अरूण साव जी इन सड़को का कार्यदेश सार्वजनिक नहीं किया। इससे साफ होता है कि वे झूठ बोले थे भाजपा की सरकार ने पौने दो साल में मात्र 2 सड़कें वह थी 1 किलोमीटर से कम की बनाई है।
मुख्यमंत्री जापान और कोरिया प्रवास के एजेंडे को सार्वजनिक करें
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शासकीय दौरे पर जापान और दक्षिण कोरिया जा रहे है। यह उनका शासकीय दौरा है अतः प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि उनके इस दौरे का एजेंडा क्या है? उनके दौरे से प्रदेश को क्या फायदा होगा? मुख्यमंत्री इसको बताये।
सवन्नी के घूसखोरी मामले में मुख्यमंत्री चुप क्यों है?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी के 3 प्रतिशत कमीशन पर मुख्यमंत्री चुप क्यों है? क्रेडा के ही एक अधिकारी से जांच करवा कर सवन्नी को क्लीनचिट दे दिया गया। जिस अधिकारी से जांच करवाया गया वह तो सवन्नी के मातहत ही काम करेगा। वह कैसे निष्पक्ष जांच किये होंगे? मुख्यमंत्री बताये इस मामले की निष्पक्षण जांच क्यों नहीं कराया गया? सवन्नी को दिल्ली भी बुलाया गया वहां से आने के बाद क्लीन चिट मिला। वहां पर किसको चढ़ावा दिया गया? जो बरी हो गये? सवन्नी तो एक उदाहरण है, पूरी सरकार में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी चल रही है।
गुटबाजी के कारण मंत्रिमंडल का विस्तार टल रहा है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि तीन दिनों से हल्ला मचा है कि साय मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है, लेकिन अभी तक हुआ नहीं भाजपा में फैली गुटबाजी के कारण मंत्रिमंडल का विस्तार बार-बार टल रहा है, जैसे ही मंत्रियों का शपथ होगा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी।