भक्तकंवर राम द्वार को हाईवा ने किया क्षतिग्रस्त, सिंधी समाज में रोष व्यक्त


बिलासपुर. रात्रि तकरीबन 3:30 बजे स्मार्ट रोड सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधी समाज के संत कंवर राम द्वार को एक वाहन हाईवा ने  छतीग्रस्त कर दियाl लोगों का कहना है कि ड्राइवर शराब के नशे में था और गलत साइड लेकर द्वार  को ठोक दिया जिस से द्वार का पिलर टूट गया lसिंधी समाज के संत शिरोमणि भक्त कवर राम साहेब जी की मूर्ति  ऊपर से गिरकर हाईवा में पड़ी मिली यह कुदरत का करिश्मा कहा जाएगा कि ऐसा हादसा होने के बाद भी संत की मूर्ति को आंच  भी नहीं आई वह सही सलामत हाईवा में मिली पिलर  पूरा क्षतिग्रस्त हो गया lसुबह जब इसकी जानकारी सिंधी  समाज के लोगों को पता चली तो पूरे समाज में रोष व्यक्त किया है वह हाईवा और ड्राइवर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैlपूरे बिलासपुर सिंधी समाज ने  कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैlरात्रि कालीन में भी बड़े वाहनों को आने जाने की व्यवस्था अलग से  की जाएl और बड़े वाहन यहां से ना गुजरे इसके लिए तुरंत प्रतिबंध लगाया जाएlवह जो द्वार क्षतिग्रस्त हुआ है उसे जल्द से जल्द उसका नव निर्माण किया जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो समाज अगला कदम उठाने के लिए मजबूर होगाlसिंध के सरताज संत शिरोमणि भक्त कवर राम साहेब सिंधी समाज के महान संत थे वह पूजनीय थे इससे समाज के लोगों को बड़ी पीड़ा हुई है कि उनका  द्वारा इस तरह छतिग्रस्त हो गयाlड्राइवर को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसकी भी मांग की गई हैlभक्त कवर राम राम नगर सिंधी कॉलोनी के अध्यक्ष हरीश भगवानी सिंधु  कल्चर रिलायंस फोरम के अध्यक्ष समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार डॉ हेमंत कलवानी वार्ड के पार्षद विजय यादव संत कंवर राम सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश मेहरचंदानी एल्डरमैन श्याम लाल चंदानी प्रताप आईरानी रूपचंद हिरवानी व अन्य समाज के लोग सिविल लाइन  थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है वह दोषी ड्राइवर को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसकी मांग की हैl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!