November 26, 2024

चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से यातायात व्यवस्था पर पड़ असर

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. शहर में सबसे ज्यादा यातायात की समस्या से गोल बाजार, सदर और शनिचरी बाजार में हो रही थी।  रोजाना जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने गोल बाजार में चार पहिया वाहनों  के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसी तरह दुकानों के सामने व्यापारी अपना सामान फैला कर कारोबार  करने वालो को भी चेतावनी दी गई है। अतिक्रमण विभाग ने लगातार सामानों की जब्ती और व्यापारी को दी गई चेतावनी का असर दिखने लगा है।
मालूम हो कि व्यापारी और खरीददारी करने आने वाले लोग बीच सड़क में चार पहिया वाहनों को खड़ा कर देते थे। इसी तरह व्यापारी भी सामानों को दुकान के सामने फैला देते थे। पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने पदभार सम्हालेते ही सड़कों का जायजा लिया और गोल बाजार क्षेत्र में अभियान चलाकर व्यापारियों को कड़ी समझाइश दी गई इसके बाद चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया हैं। सिटी कोतवाली, सिम्स और सदर बाजार में चार पहिया वाहनों को रोका जा रहा है अब धीरे धीरे यातायात व्यवस्था सुधारने लगी है।
नहीं मान रहे है हाथ ठेला वाले
रोजाना दी जा रही चेतावनी के बाद भी हाथ ठेला चलाने वाले लोग नहीं मान रहे है। बीच सड़क में फल ठेला संचालक मौका पाते ही डेरा जमा रहे है। यातायात व्यवस्था बनाने में हाथ ठेला संचालक बाधक बन रहे है। शनिचरी रपटा के पास इनको धंधा करने के लिए कहा गया है फिर भी ये लोग बीच सड़क से हटने का नाम नहीं ले रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक लाख 59 हजार 845 बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए : वंदना राजपूत
Next post बुधवारी बाजार क्षेत्र में सट्टा पट्टी का काम सम्हालने स्टोरियो में मची होड़
error: Content is protected !!