सिम्स में अभी भी पढ़ाया जा रहा है ‘रमन के गोठ’ का पाठ

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. राज्य में कांग्रेस की सरकार के साढ़े तीन साल पूरे होने को हैं इसके बाद भी सिम्स अस्पताल में पूर्व की भाजपा सरकार के प्रति मोह समाप्त नहीं हुआ है। यहां की दीवार में रमन के गोठ का पोस्टर लगा हुआ है। मौजूदा भूपेश बघेल सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है। सिम्स के अधिकारी कर्मचारी कागजों में ही सरकार की योजनाओं पर काम कर रहे है किंतु ऐसा प्रतीत होता है कि पूर्व की भाजपा सरकार के प्रति सिम्स प्रबंधन का खासा लगाव है। यहां आज भी रमन सरकार के समय प्रसारित हो रहे रेडियो वार्ता से संबंधित रमन के गोठ का पोस्टर लोगों को भ्रमित कर रहा है कि आखिर राज्य में कांग्रेस की सरकार है या फिर भाजपा की?

सत्ता में आते ही राज्य की भूपेश सरकार द्वारा खासकर स्वास्थ्य  व्यवस्था पर ज्यादा गौर किया गया। सरकार द्वारा मोहल्ला क्लीनिक, हाट बाजार में एंबुलेंस के माध्यम से उपचार दाई-दीदी सहित कई सारी योजनाएं स्वास्थ्य व्यवस्था पर शुरू की गई है। वर्ष 2015 में रमन के गोठ का रेडिया प्रसारण शुरू किया गया था। इस योजना के तहत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना था। बाद में वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा बुरी तरह से पराजित हुई। 15 साल बाद राज्य में कांग्रेस सत्ता पर लौटी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नरवा-गरवा, घुरवा और बाड़ी को लेकर देश भर में चर्चा में हैं। स्वास्थ्य सुविधा को लेकर भी कांग्रेस सरकार जन-जन तक फायदा पहुंचा रही है। आम जनता और सरकार के बीच की दूरी को पाटने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेडिया वार्ता लोकवाणी की शुरूवात की है। किंतु प्रशासनिक उदासीनता के चलते लोग सरकार की योजना को ठीक से नहीं समझ पा रहा है। बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान सिम्स में आज भी पूर्व की भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान किया जाना आम जनता की समझ से परे है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!