November 11, 2021
रेलवे में निगम के काम में आ रही समस्या मंडल रेल प्रबंधन से महापौर ने की चर्चा
बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव, एमआईसी सदस्य व पार्षद अजय यादव, साई भास्कर, अब्दुल खान, पुस्पेंद्र साहू, सूरज मरकाम को लेकर इनके क्षेत्र में रेलवे द्बारा आ रहे परेशानियों से निराकरण करने को लेकर नवीन सिह के साथ मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय से मुलाकात की। इस दौरान रेलवे के पार्षद एमआईसी सदस्य अजय यादव ने भी रेलवे के विभिन्न मुद्दों को लेकर साई भास्कर के साथ अपनी बात रखी जिसमे प्रमुख रूप से रेलवे कॉलोनी के सभी खराब रोड को बनाने, सिरगिट्टी अंडर ब्रिज एक्सटेंशन कार्य को जल्द चालू करने, लोकों कॉलोनी मरी माई तालाब को डीएमएफ फंड से सरोहर धरोहर योजना के अंतर्गत सौदार्यीकरण कार्य निगम को करने अनुमति देने, इंस्टीट्यूट फुटबाल मैदान में रेलवे पार्षद द्बारा लगाया गया ओपन जीम को रेल कर्मचारियों के परिवारों को लाभ के लिए रेलवे कॉलोनी के सभी पार्कों में ओपन जीम लगाने की अनुमति देने , रेलवे कर्मचारियों एवम उनके परिवारों के सुविधा के लिए कॉलोनी के समस्त जर्जर हो चुके उद्यानों को उन्नयन कार्य पार्षद निधि से करने की अनुमति प्रदान करने, कोविड 19 के बाद से बंद रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल के मेन रोड को खोलनेइन सभी कर्मचारी हितैषी मुद्दो पर डीआरएम सहाय ने जल्द ही अपनी टीम से चर्चा कर सहमति प्रदान करने की बात कही है।