February 24, 2022
मुख्यमंत्री के प्रवास की तैयारी को लेकर महापौर ने पार्षदों की ली बैठक
बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघ्ोल 25 फरवरी को शहर प्रवास पर रहेंगे इस दौरान तारामंडल, तिफरा फ्लाई ओवर के साथ अन्य सौगात भी जनता को देगे इसके बाद लालबाहदूर शास्त्री स्कूल प्रागंण में सभा लेगे मुख्यमंत्री बघ्ोल के प्रवास से पहले महापौर रामशरण यादव ने नगर निगम के कांगेस पार्षद दल की बैठक ली। इसमें महापौर रामशरण यादव ने पार्षदों से कहा कि सभी अपने अपने क्ष्ोत्रों से ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को लाए महापौर ने सभी पार्षदों को उद्धाटन के लिए आमंत्रण कार्ड भी दिए जिसे वार्डों के जनता को वितरण करने की जिम्मेदारी भी दी। साथ ही महापौर रामशरण ने कहा कि जहां-जहां के योजनाओं का उद्धाटन मुख्यमंत्री करेंगे वहां आस-पास के वार्ड के 4-4 पार्षद मौजूद रहेंगें। राजीव गांधी चौक में राजीव गांधी के प्रतिमा उद्धाटन के दौरान एमआईसी सदस्य सीताराम जायसवाल और सीमा घृतेश को मुख्यमंत्री बघ्ोल के स्वागत की जिम्मेदारी दी। इसके साथ ही व्यापार विहार में बने तारामंडल में सभापति श्ोख नजीरूद्दीन, पार्षद रविंद्र सिंह और असलम को रहने कहा। इसके साथ ही बाकि के पार्षदों को लालबाहदूर शास्त्री स्कूल के सभा में मुख्यमंत्री के स्वागत करने की जिम्मेदारी दी। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, सीताराम जायसवाल, बजरंग बंजारे, सीमा घृतेश, मनीष गढ़ेवाल, परदेशी राज, गायत्री साहू, अमित सिंह, पुष्पेंद्र साहू, सुरज नेताम, रवि साहू, श्याम पटेल, सुरेश टंडन सहित अन्य पार्षद मौजूद रहें।