November 22, 2024

घर में लगा आईना किस्‍मत पर डालता है बड़ा असर, जान लें ये बहुत जरूरी बातें


नई दिल्‍ली: चीन का वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Feng Shui) घर से निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) को दूर करके पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) लाने में बहुत कारगर है. इसके लिए फेंगशुई में घर के सामानों को सही जगह पर रखने के तरीके बताए गए हैं. इन सामानों में आइना बहुत अहम है. यदि आइना गलत जगह पर रखा हो तो जिंदगी में ढेरों परेशानियां (Problems) आ जाती हैं. वहीं आइना घर में सही जगह पर हो तो घर के लोगों की तरक्‍की (Progress), सेहत (Health) और आर्थिक स्थिति (Financial Position) पर बहुत अच्‍छा असर डालता है.

आइने को लेकर रखें इन बातों का ध्‍यान 

– फेंगशुई के मुताबिक आइना को हमेशा जमीन से कुछ इंच ऊपर रखना चाहिए. इससे बिजनेस में बहुत लाभ होता है.

– जिस अलमारी में पैसा और गहने रखते हों, उसमें आइना जरूर लगाएं. इससे घर में खूब धन-समृद्धि बढ़ती है.

– घर का आइना टूटा-फूटा हो तो उसे तुरंत हटा दें क्‍योंकि यह बहुत ही अशुभ होता है. टूटा आइना जिंदगी पर संकट ला सकता है.

– बेडरूम में या तो आइना न लगाएं और यदि आइना हो भी तो ऐसी जगह हो जहां से सोने वालों को प्रतिबिंब न दिखे.

– सीढ़ी के नीचे कभी भी आइना न रखें. ऐसा करने से घर के सदस्‍यों के बीच झगड़े-कलह होते हैं. घर का माहौल बिगड़ते देर नहीं लगती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post WhatsApp पर छुपाना चाहते हैं किसी का मेसेज? तो अपनाएं ये गजब की ट्रिक
Next post कब है करवा चौथ? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त; पूजा की विधि और महत्व
error: Content is protected !!