कोरोना संक्रमण नियंत्रित होते ही छत्तीसगढ़ में बढ़ी विकास की रफ्तार : अभय नारायण राय
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने आज एक बयान जारी करते हुए यह कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के ऊपर प्रभावपूर्ण नियंत्रण प्राप्त कर लेने के बाद अब भूपेश बघेल सरकार का पूरा फोकस फिर से विकास कार्यों की तरफ हो गया है। विकास की जो रफ्तार करोना काल की वजह से बाधित हुई थी अब वह दोगुनी रफ्तार पकड़ चुकी है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि मात्र पिछले 6 दिनों में ही महासमुंद, बलौदाबाजार, भाटापारा, बालोद, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, मुंगेली में 276.12 करोड़, बेमेतरा में 200 करोड़, कुल जिले में 2218.83 करोड रुपए के 2200 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन संपन्न हुआ है। इसमें कुल 1015 कार्यों का भूमिपूजन जिसकी कुल लागत 1244.84 करोड़ रुपए है तथा 793 कार्यों का लोकार्पण जिसकी कुल लागत 497.86 करोड़ रुपये है का लोकार्पण हुआ है। यह बताता है कि आने वाले समय में प्रदेश के सभी जिलो का विकास तीव्रतम गति से होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं इन विकास कार्यों की निरंतर एवं नियमित निगरानी कर रहे हैं ताकि सुनिश्चित समय अवधि के भीतर यह सभी निर्माण कार्य संपन्न हो सके और प्रदेश की जनता को सुविधाएं उपलब्ध हो सके। विकास की रफ्तार बताती है कि आम जनता ने भूपेश है तो भरोसा है का जो नारा दिया था वह अब फलीभूत होता नजर आ रहा है। बिलासपुर में भी 100 करोड़ की लागत से कोरोना काल में ही अरपा पट संवर्धन का कार्य प्रगति पर है।