वर्षाे बाद मिले पेपर मिल के अधिकारियों का आंख-भरी और चेहरे खिल उठे

बिलासपुर. ग्राम ढेका स्थित पेपर मिल के पूर्व अधिकारियों ने परिवार सहित मिलन समारोह आयोजित कर इक्कठे हुए 1984 से 2011 तक के पूर्व अधिकारियों करीब 25 परिवार उपस्थित हुए। पुरानी यादे आपस में ताजा की गई, वर्तमान में कौन कहा कार्यरत है एक दूसरे से जानकारी साझा की गई, कार्यक्रम के दौरान रिटायर हो चुके एवं वरिष्ठ लोगों का स्वागत एवं सम्मान किया गया प्रमुख रूप से डी.एस पाण्डेय, सुनील मिश्रा, दिनेश सिंह, दिवाकर साहू, ए.एस दुबे, के आर राव, जे.एल सिंह, आर.पी सिंह, अभयनारायण राय, अशोक दुबे सम्मानित हुए। कार्यक्रम में एक दूसरे के साथ बिताये गये छणो को एवं कार्य के दौरान प्रमुख घटना क्रमों की चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन एस.आर.टाटा प्रेम शंकर तिवारी एवं राम सिंह के संयोजन में हुआ सभी उपस्थित लोगों की सहमति के बाद रविवार को बिलासपुर के स्थानीय होटल में शाम 6.00 से रात्रि 10.00 बजे तक आयोजित हुआ। कार्यक्रम के पश्चात रात्रि भोज का भी सभी ने आनंद लिया। पेपर मिल बंद होने के पश्चात वर्तमान में सभी लोग अलग-अलग कंपनियों में अपनी सेवाएं जिम्मेदार पदो पर दे रहे है। बिलासपुर के बाहर के भी साथी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति राणा भट्टाचार्या, हृदेश श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, संजय तिवारी, मनीष गुप्ता, एन.के चंद्रवंशी, प्रेम शंकर तिवारी, एस.आर टाटा, रामसिंह, किट्टू क्रिस्टोफर, मदन लाल आदि सभी लोगों की परिवार सहित उपस्थिति रही।
ग्राम ढेका स्थित पेपर मिल की स्थापना 1982-83 में ब्रुक बॉण्ड इंडिया लिमिटेड ने कि थी 1991 में ब्रुक बॉण्ड से कलकत्ता के उद्योगपति ने कनोई पेपर मिल इंडस्ट्री ने टेक ओव्हर किया 2003 में कलकत्ता एवं राची के उद्योगपति एन.आर.आई मुरारी जालान ने एजीओ इंडस्ट्रीज प्रा.लि. के नाम से टेक ओव्हर किया .
उक्त जानकारी अभय नारायण राय ने दी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!